थाने के बाहर खड़े टैम्पो में लगी आग

केकड़ी। शहर के पुलिस थाने के बाहर खड़े एक टैम्पो में आज दोपहर अचानक से आग लग गई, जिसे नगर पालिका के दमकल वाहन की मदद से बुझाया जा सका। प्रा...

केकड़ी। शहर के पुलिस थाने के बाहर खड़े एक टैम्पो में आज दोपहर अचानक से आग लग गई, जिसे नगर पालिका के दमकल वाहन की मदद से बुझाया जा सका। प्रारम्भिक तौर पर आग लगने का कारण टैम्पो के पास ही पड़े कचरे के ढेर को माना जा रहा है। कचरे के ढेर में अचानक से लगी आग कुछ ही देर में टैम्पो तक पहुंच गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन घटनास्थल से मात्र करीब 300 मीटर की दूरी पर ही स्थित पालिका कार्यालय में खड़ी दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुुंचने में करीब 20 मिनट के समय लग गया, जिससे आग ने टैम्पो के अधिकांश हिस्से का अपनी चपेट में ले लिया था। गौरतलब है कि टैम्पो को कुछ ही दिन पहले पुलिस ने जप्त कर यहां खड़ा करवाया था।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8588809853731517547
item