महापौर-अधिकारियों के बीच फिर जंग!

जयपुर। महापौर ज्योति खण्डेलवाल एक बार फिर आक्रामक तेवर में सामने आ गई है। मेयर ने सर्विस टैक्स अधिकारियों को पत्रावलियां नहीं उपलब्ध करव...

जयपुर। महापौर ज्योति खण्डेलवाल एक बार फिर आक्रामक तेवर में सामने आ गई है। मेयर ने सर्विस टैक्स अधिकारियों को पत्रावलियां नहीं उपलब्ध करवाने पर निगम मुख्यालय पहुंची और सफाई आयुक्त सांवरमल मीणा की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। मेयर ने यहां पर लंबे समय तक अधिकारियों को इंतजार किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सर्विस टैक्स से जुड़े अधिकारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और ढाई घंटे तक महापौर के दफ्तर में बैठकर फाइल मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन फाइल नहीं मिली तो वे वापस लौट गए। जब महापौर को इसकी सूचना मिली और वे नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर आयुक्त स्वास्थ्य के कमरे जाकर बैठ गई।

महापौर ने बताया कि अस्थाई बीट्स कर्मचारियों को  पीएफ, ईएसआई मामले में सर्विस टैक्स की जांच चल रही है। इस संबंध में स्वाथ्य आयुक्त सारवलाल मीणा को कई बार नोटशीट भेजकर पत्रावलियां उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद आज तक रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि फाइल तो भेजी गई है, लेकिन आधी-अधूरी। इसमें भुगतान की फाइल शामिल नहीं हैं। फाइल बाबू के पास ही थी, लेकिन स्वास्थ्य आयुक्त ने देने के मना कर दिया।

उल्लेखनीय है कि महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने पूर्व सीईओ लालचंद असवाल के खिलाफ सर्विस टैक्स और पीएफ के मामले में जांच की मांग की थी और इस संबंध में एसीबी में जांच सौंप थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से महापौर ने मुलाकात की थी और अब महापौर ने पूर्व सीईओ को एपीओ करने के बाद उनकी जांच में निगम अधिकारियों द्वारा की जा रही कोताही को लेकर नाराजगी जताई है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6126789855508004569
item