जयपुर जेल में बंदी की संदिग्ध हालत में मौत

जयपुर। दो दिन पूर्व ही अवैध शराब के मामले में केन्द्रीय कारागृह जयपुर में एक बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है, जिसकी मौत को लेकर जेल स...

जयपुर। दो दिन पूर्व ही अवैध शराब के मामले में केन्द्रीय कारागृह जयपुर में एक बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है, जिसकी मौत को लेकर जेल सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

जानकारी के मुताबिक खो-नागोरिया पुलिस ने तीन दिन पूर्व अवैध शराब के साथ राजू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 18 अगस्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। गुरूवार रात को सुरक्षाकर्मियो ने उसे अपने बैरक के सामने दीवार के पास जख्मी हालत में देख अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। लालकोठी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। उधर जेल प्रशासन का कहना है कि राजू दो दिन से एक बैरक में दूसरे बैरक में चक्कर लगा रहा था।

इस बीच रात को वह अपने बैरक की दीवार कूद कर दूसरे बैरक में जा रहा था तो पांव फिसल कर फर्श पर गिर गया जिससे उसके चोटे आई है। घटना के कारणो का पता लगाने के लिए ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6655238603538757410
item