आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला बजट : राठौड़
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत बजट को प्रदेश कीआधारभूत संरचना को मजबूत ...
राठौड़ ने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश में 7 नये मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव से चिकित्सकों की कमी दूर होने के साथ ही जिला स्तर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवायें उपलब्ध हो सकेगी। नए मेडिकल कॉलेज भरतपुर, अलवर, चूरू, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली तथा भीलवाड़ा में खोले जायेंगे एवं इनमें कुल 700 सीटें होंगी।
उन्होंने कहा कि बीकानेर, उदयपुर तथा कोटा मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में सुपर स्पेशिलिटी विंग स्थापित किया जाने के लिए प्रत्येक अस्पताल पर 150 करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही 1 हजार 79 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो सकेंगी।
चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर में इंस्टीट्यूट आॅफ ट्रोमाटोलॉजी एण्ड आथोर्पेडिक्स मशीनरी व उपकरण के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपये के प्रावधान की सराहना करते हुये कहा कि इससे दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू से 67 प्रतिशत परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों को सामान्य बीमारियों के लिए प्रति परिवार 30 हजार रुपये तथा चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।
इन्हें नि:शुल्क दवायें और जाँच की सुविधा भी मिलती रहेगी। इसके साथ ही 50 हजार तक आबादी वाले शहरों में बेघर व अस्थायी प्रवासियों को प्राथमिक चिकित्सा सुलभ कराने के लिये 140 करोड़ रुपये के प्रावधान की भी सराहना की है।