शहीद मनोज यादव का राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के सेफरागुवार गांव की ढाणी चोबारा निवासी शहीद मनोज यादव का सोमवार को पूर्ण राजकीय ...

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के सेफरागुवार गांव की ढाणी चोबारा निवासी शहीद मनोज यादव का सोमवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। भारतीय वायु सेना की 111 वी हेलीकाप्टर यूनिट बरेली में तैनात कोरपोरल मनोज यादव की उतरप्रदेश के सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र के मनीपुरवा गांव के पास हेलीकोप्टर हादसे में शुक्रवार को मौत हो गई थी।

सोमवार को एयरफोर्स की टुकड़ी उनका शव लेकर पैतृक गांव सेफरागुवार पहुंची, जहा स्थानीय श्मसान घाट पर पूर्ण राजकीय सम्मान से उनका अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर शव के साथ आई एयरफोर्स बरेली की टुकड़ी ने शहीद के अन्तिम संस्कार के समय सलामी दी। शहीद के चचेरे छोटे भाई अजय कुमार ने मुखाग्नि दी।

शहीद के शव पर शव के साथ आए स्कवाड्रन लीडर सागर धूपकर, उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर, पुलिस उपअधीक्षक पूनमसिंह विश्नोई, तहसीलदार राजवीरसिंह यादव, थानाधिकारी ब्रजमोहन असवाल ने शहीद की चिता पर पुष्प अर्पित किए।

शहीद मनोज यादव के अन्तिम संस्कार के वक्त माता लक्ष्मी देवी व वीरांगना मीनू देवी विलाप करने लगे उन्हे गांव की बुजुर्ग महिलाए ढांढस बंधा रही थी। एयरफोर्स की टूकड़ी के जवान ने अन्तिम संस्कार के पश्चात तिरंगा शहीद के मेडल व टोपी वीरांगना मीनू देवी को भेट की।

राजस्थान पुलिस में जयपुर में कार्यरत उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव के दो पुत्र मनोज यादव व संदीप यादव हैं। उनमें से मनोज यादव बड़ा पुत्र था। शव के साथ आये स्कवाड्रन लीडर सागर धूपकर ने बताया कि शुक्रवार को सांयकाल बरेली से इलाहाबाद जा रहे भारतीय वायुसेना हैलीकोप्टर लखनऊ व सीतापुर के मध्य दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इसमें सवार भारतीय वायु सेना के सभी 7 जवानो की मौत हो गई। इन सभी को शहीद का दर्जा दिया गया हैं। इनमें सेफरागुवार के शहीद कोरपोरल मनोज यादव का आज अन्तिम संस्कार किया गया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2791597756224059682

Watch in Video

Comments

item