मोटरसाईकिलो की भिडन्त में एक की मौंत
बून्दी । देई थाना क्षेत्र के बन्सोली गांव के पास बुधवार रात्रि को दो मोटरसाईकिलो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक जने के मौं...

मृतक की पहचान के लिए कस्बे से पहॅंचे लोगो ने देई निवासी छोटूलाल मीणा का दामद होने का संदेह बताया पुलिस ने मृतक के ससुराल पक्ष के लोगो को सूचना दी मृतक के ससुर छोटूलाल मीणा ने मृतक की पहचान अपने दामाद केलाश मीणा के रूप में की।
पुलिस ने बताया कि रात्रि को कुम्हारिया निवासी केलाश मीणा ३० पुत्र रामकल्याण मीणा मोटरसाईकिल से देई की और आ रहा था। सामने से मोटरसाईकिल से खजुरी की ओर जा रहे खजुरी निवासी देशराज मीणा २२ पुत्र गंगाधर मीणा, रामसागर २३ पुत्र कालूलाल की मोटरसाईकिलो की बन्सोली के पास आमने सामने से टकरा गई। घायलो को देई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पर केलाश मीणा को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर घायल होने से देशराज को बून्दी रेफर कर दिया। घायल रामसागर का प्राथमिक उपचार कर छुटï्टी दे दी गई ।