बून्दीः शौचालयों के निर्माण हेतु 28 लाख से अधिक की स्वीकृति

बून्दी ।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी (नरेगा) योजना को निर्मल भारत अभियान से सम्बद्ध करते हुए बून्दी जिलें में 529 लाभार...

बून्दी ।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी (नरेगा) योजना को निर्मल भारत अभियान से सम्बद्ध करते हुए बून्दी जिलें में 529 लाभार्थियों के आवासगृहों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण के लिए साढे़ 28 लाख रूपये से ज्यादा की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवाराम स्वामी ने बताया कि यह राशि इन्दिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु कृषक, सीमान्त कृषक, भूमिहीन कृषक, शारीरिक रूप से असक्षम एपीएल लाभार्थी परिवारों एवं महिला मुखिया वाले परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।

उन्होनें बताया कि जिलें की पंचायत समिति तालेडा में 343 लाभार्थियों के लिए 18 लाख 52 हजार रूपये तथा पंचायत समिति नैनवां के 186 लाभार्थियों के लिए 10 लाख 4 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिले की पंचायत समिति तालेडा की ग्राम पंचायत अकतासा के 40, लाडपुर के 214, तालेडा के 89 परिवार तथा पंचायत समिति नैनवां की ग्राम पंचायत आतंरदा के 46, बांसी के 67, समीधी के 19, गुढादेवजी के 10, सादेडा के 11, रजलावता के 2, खानपुरा के 5, भजनेरी के 24 तथा हरिपुरा व पीपल्या के एक-एक परिवार लाभन्वित होगें।

मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भास्कर दत्त त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कुल 10 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा जिसमें 5400 रूपये मनरेगा से तथा 4600 रूपये निर्मल भारत अभियान से दिये जायेगें। इन कार्यो की कार्यकारी संस्था ग्राम पंचायत होगी तथा लाभार्थी द्वारा शौचालय का निर्माण स्वयं की भूमि पर ही करवाया जावेगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 1275386213314708648
item