23 मई को होगी टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ मे टक्कर

मुंबई। बॉलीवुड के जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ के बेटे और न्यूकमर अभिनेता टाइगर श्रॉफ को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि उस दिन उनकी...

मुंबई। बॉलीवुड के जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ के बेटे और न्यूकमर अभिनेता टाइगर श्रॉफ को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि उस दिन उनकी पहली फिल्म 'हीरोपंती' रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर उतरेगी। लेकिन अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर वह खुश होने के साथ ही थोड़े घबराए भी हुए हैं, क्योंकि 23 मई को जब उनकी 'हीरोपंती' रिलीज होगी तभी उनकी टक्कर अपने पिता जेकि श्रॉफ के साथ होगी।

दरअसल 23 मई को टाइगर की हीरोपंती के साथ ही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कोचादियान' भी रिलीज हो रही है, जिसमें उनके पिता जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं। वर्ष 2012 से 'हीरोपंती' के लिए तैयारी कर रहे टाइगर ने बताया, "सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत 'कोचादियान' में मेरे पिता भी हैं। वह उस फिल्म में खलनायक हैं।

उन्होंने कहा, "मैं कोचादियान में दोनों अभिनेताओं के अभिनय को लेकर घबराया हुआ हूं, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की है इसलिए 'हीरोपंती' को लेकर बहुत आश्वस्त हूं।" टाइगर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मैं जो हूं, दर्शक उसी रूप में अपनाएं.. मैं अपनी प्रतिभा साबित करना चाहता हूं।"


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 833519913239829928
item