टीवीएस ने लांच की नई स्टार सिटी प्लस मोटरसाइकिल
जयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपनी नई कम्प्यूटर मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी प्लस को लांच किया। इस नई मोटरसाइकिल में पहली बार अनेक खूबिय...
टीवीएस की इस नई मोटर साइकिल की एक्स शोरूम कीमत 45062 रुपए (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) और 41900 रुपए (किक स्टार्ट) रखी गई है। यह मोटरसाइकिल सेलिब्रिटी स्कारलेट, आॅस्कर ब्लैक, शो स्टॉपर ब्लू और टाइटेनियम ग्रे सहित चार रंगों में उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि टीवीएस स्टार ब्रांड के देशभर में 4.5 मिलियन से अधिक ग्राहक मौजूद है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस का 110 सीसी इंजन टीवीएस फीनिक्स के ‘इकोथर्स्ट’ इंजन से प्रेरित है और शानदार परफॉर्मेंस, पावर और ईधन सुव्यवस्था का संयोजन है। यह नया इंजन बेहतर पिकअप और एक्सिलरेशन प्रदान करता है और अधिक टिकाऊ है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस 86 किमी प्रति लीटर की ईंधन किफायत के साथ शानदार रिटर्न प्रदान करता है, जो कि इसकी श्रेणियों में सबसे अधिक है। इसके अतिरिक्त बेहतर मेंटिनेंस के लिहाज से सर्विस इंडीकेटर भी दिया गया है, जो मोटरसाइकिल को सर्विस के लिए ले जाए जाने की आवश्यकता होने पर चालक को संकेत देता है, जिससे सही समय पर गाड़ी की सर्विस हो सके।
इस मौके पर कंपनी के बिक्री प्रबंधक (उत्तर) रविन्द्र चौहान ने बताया कि राजस्थान में कंपनी के उत्पादों की बाजार में भागीदारी 12 प्रतिशत है तथा अगले वर्ष 18 प्रतिशत का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में एक लाख 20 हजार मोटरसाइकिल बेची गई तथा अगले वर्ष एक लाख 75 हजार की बिक्री का लक्ष्य है।