दिल्ली की सड़कें आज रहेगी जाम, मोदी की जीत का निकलेगा विजय जुलूस
नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मिली जबरदस्त और ऐतिहासिक सफलता के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राज...
एडिशनल पुलिस कमिश्नर यातायात अनिल शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि, "आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1-2 बजे के बीच नई दिल्ली, साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली के कई प्रमुख रास्ते ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे। इसलिए लोग एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय आने वाले मार्गो का इस्तेमाल करने से बचें। मोदी के साथ वाहनों में कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी हो सकते हैं, जिससे भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
मोदी का काफिला आरएमएल हॉस्पिटल के पास से भी गुजरेगा। ऐसे में इस अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मोदी का काफिला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से सर्विस रोड, सेंट्रल स्पाइन रोड, एयरोसिटी, संजय टी पॉइंट, एनएच-8, धौला कुआं, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति सर्कल, तीन मूर्ति मार्ग, जीपीओ, अकबर रोड, मोती लाल नेहरू प्लेस, जनपथ और विंडसर प्लेस से होते हुए अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा।
इस दौरान रिंग रोड, परेड रोड, स्टेशन रोड, राव तुलाराम मार्ग, पंचशील मार्ग, सफदरजंग रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, राजपथ, राजेंद्र प्रसाद रोड, फिरोजशाह रोड, मानसिंह रोड, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस समेत कई अन्य इलाकों में भी ट्रैफिक पर खासा असर पड़ेगा।