ओबामा ने दी मोदी को शानदार जीत की बधाई

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जीत पर एक ओर जहां देशभर में खुशी का माहौल है वहीं, नरेन्द्र मोदी को दुनि...

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जीत पर एक ओर जहां देशभर में खुशी का माहौल है वहीं, नरेन्द्र मोदी को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही है और लोग उन्हें अपने देश में आने के न्यौता दे रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आपसी सहमति वाले समय पर अमेरिका का दौरा करने का न्यौता दिया है।

ओबामा और मोदी के बीच हुई बातचीत के बाद विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी ए वन वीजा के लिए योग्य होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत है। राष्ट्र प्रमुख होने के नाते वह ए-वन वीजा के योग्य होंगे। उल्लेखनीय है कि 2005 में अमेरिका ने गुजरात के दंगों के चलते नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर रोक लगा दी थी।

चुनाव परिणाम आने के कुछ घंटो बाद व्हाइट हाउस ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार के अंतर्गत भारत-अमेरिका श्श्तिे प्रगाढ होंगे। इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने वीजा मुददे के बारे में पूछे जाने पर अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारत के प्रधानमंत्री को अमेरिका की यात्र के लिए वीजा मिलेगा। हमें नई सरकार और नये प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है। मुझे इस संबंध में कोई समस्या नहीं लगती।’

गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद नरेन्द्र बराक की ऐतिहासिक जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, जर्मनी की चांसलर मार्केल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी मोदी को जीत की बधाई दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 6185766321289292855

Watch in Video

Comments

item