देखिए एक नजर में, कौन कहां से जीता और किसको मिली मात
जयपुर। 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज घोषित नतीजों के अनुसार मोदी लहर के चलते प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और भाजप...
मोदी लहर की इस सुनामी में प्रदेश के कई बड़े दिग्गज राजनेताओं को करारी शिकस्त दी है, जिसमेंराजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, भंवर जितेन्द्र सिंह, नमोनारायण मीणा, मो. अजहरूद्दीन, जयपुर शहर सांसद महेश जोशी सहित कई बड़े नाम शामिल हैंं।
लोकसभा चुनाव में राजे की धुंआधार चुनावी जनसभाएं और रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ ने पहले ही बता दिया था कि मोदी वाया राजस्थान के रास्ते ही दिल्ली पहुंचेंगे। दिसंबर 2013 में हुए विस चुनाव में राजे ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी।
सीट जीते हारे
जयपुर शहर रामचरण बोहरा महेश जोशी
जयपुर ग्रामीण राज्यवर्घन सिंह राठौड़ सीपी जोशी
अजमेर सांवरलाल जाट सचिन पायलट
जोधपुर गजेन्द्र सिंह शेखावत चन्द्रेश कुमारी कटोच
अलवर महंत चांदनाथ जितेन्द्र सिंह
सीकर सुमेधानंद सरस्वती पीएस जाट
दौसा हरीश मीणा नमोनारायण मीणा
टोंक-सवाईमाधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया मोहम्मद अजहरूद्दीन
भरतपुर बहादुर सिंह कोली सुरेश यादव
करौली-धौलपुर मनोज राजोरिया लखी राम बैरवा
नागौर सीआर चौधरी ज्योति मिर्घा
कोटा ओम बिड़ला इज्यराज सिंह
झालावाड़ दुष्यंत सिंह प्रमोद जैन
भीलवाड़ा सुभाष बहेडिया अशोक चांदना
चित्तौड़गढ़ चन्द्रप्रकाश जोशी गिरिजा व्यास
उदयपुर अर्जुन मीणा रघुवीर सिंह मीणा
राजसमंद हरिओम सिंह राठौड़ गोपाल सिंह शेखावत
बाड़मेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम जसवंत सिंह
बीकानेर अर्जुनराम मेघवाल शंकर पन्नू
श्रीगंगानगर निहाल चंद भंवरलाल मेघवाल
चूरू राहुल कस्वां प्रताप पूनियां
झुंझुनूं संतोष अहलावत राजबाला ओला
बांसवाड़ा-डूंगरपुर मानशंकर निनाम रेशम मालवीया
जालौर देवजी पटेल उदयलाल आंजना
पाली पीपी चौधरी मुन्नी देवी गोदारा