दर्शकों को 60 के दशक में ले जाएगी ‘द एक्सपोज’
जयपुर। गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया और पूर्व मिस इंडिया जोया अफरोज अपनी आने वाली म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द एक्सपोज’ के प्रमोशन लेकर गुलाबी न...
हिमेश ने बताया की इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर के 20 किलो वजन कम किया और साथ ही इस फिल्म के लिए खासतौर पर एक्टिंग वर्कशॉप में भी भाग लिया।
फिल्म की नायिका जोया अफरोज ने बताया कि उनके फिल्मी सफर की शुरूआत 3 साल की उम्र में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के साथ हुई तथा उन्होंने फिल्म ‘कुछ न कहो’ में भी बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया। जोया ने कहा कि उन्हें ‘द एक्सपोज’ से बेहद उम्मीदें हैं और आशा है कि लोगों को यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म बेहद पसंद आयेगी।
उल्लेखनीय है कि 60-70 दशक की इस फिल्म में गायक हिमेश रेशमिया, हनी सिंह, इरफान खान, सोनाली राउत, जोया अफरोज मुख्य भूमिका में हैं।