दर्शकों को 60 के दशक में ले जाएगी ‘द एक्सपोज’

जयपुर। गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया और पूर्व मिस इंडिया जोया अफरोज अपनी आने वाली म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द एक्सपोज’ के प्रमोशन लेकर गुलाबी न...

जयपुर। गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया और पूर्व मिस इंडिया जोया अफरोज अपनी आने वाली म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द एक्सपोज’ के प्रमोशन लेकर गुलाबी नगरी में मौजूद थे, जहां वे मीडिया के मुखातिब हुए। इस मौके पर हिमेश और जोया ने फिल्म से जुडे अपनेअनुभव पत्रकारों के साथ साझा किए।

फिल्म के बारें में जानकारी देते हुए हिमेश ने बताया कि यह फिल्म बॉलीवुड के 60 के दशक की कुछ असली कहानियों पर आधारित है। फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस अधिकारी का है और इस फिल्म से पहली बार अभिनेता के रूप में बॉलीवुड डेब्यू कर रहे गायक हनी सिंह नेगेटिव किरदार में दिखाई देगें।

हिमेश ने बताया की इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर के 20 किलो वजन कम किया और साथ ही इस फिल्म के लिए खासतौर पर एक्टिंग वर्कशॉप में भी भाग लिया।

फिल्म की नायिका जोया अफरोज ने बताया कि उनके फिल्मी सफर की शुरूआत 3 साल की उम्र में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के साथ हुई तथा उन्होंने फिल्म ‘कुछ न कहो’ में भी बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया। जोया ने कहा कि उन्हें ‘द एक्सपोज’ से बेहद उम्मीदें हैं और आशा है कि लोगों को यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म बेहद पसंद आयेगी।

उल्लेखनीय है कि 60-70 दशक की इस फिल्म में गायक हिमेश रेशमिया, हनी सिंह, इरफान खान, सोनाली राउत, जोया अफरोज मुख्य भूमिका में हैं।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 9057763697076033398
item