आखिर खुद की सुझबुझ से बच गए भजन गायक श्याम पालीवाल

पुलिस व विधायक पर परिजनों व समर्थकों ने लगाया अभद्र व्यवहार व असहयोग का आरोप बालोतरा। सोमवार शाम हुए भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरण मामले...

पुलिस व विधायक पर परिजनों व समर्थकों ने लगाया अभद्र व्यवहार व असहयोग का आरोप
बालोतरा। सोमवार शाम हुए भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए जाने को लेकर उनके परिजनों व समर्थकों में रोष व्याप्त है। विख्यात भजन गायक श्याम पालीवाल को सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात लोगों ने एमआई फैक्ट्री के पीछे से मारपीट कर स्र्कोपियों गाड़ी में डालकर ले गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने गए उनके पिता तेजाराम पुत्र गौरीशंकर पालीवाल के साथ बदसलूकी की गई। उनके पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी व साथी राजू माली की निशानदेहीं बताई गई स्र्कोपियों गाड़ी का भी हुलिया बताया और वो भी सहीं निकला लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए मौका मुआयना कर इति श्री कर ली। लोगों ने गाड़ी की पहचान व उसका पता भी बताया लेकिन पुलिस ने उस गाड़ी के मालिक से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा और नहीं किसी भी वाहन को उन आरोपियों के पीछे भेजा गया। बालोतरा पुलिस द्वारा शाम करीब 4 बजे श्याम पालीवाल को थाने लाकर बयान दर्ज किए गए और उनका मेडीकल करवाया गया।
आखिर खुद बचाई जान
श्याम पालीवाल को अज्ञात लोग गाड़ी में डालकर पहले तो उमरलाई गांव के सुनसान जगह पर ले गए व उसके बाद आगोलाई गांव की सरहद के किसी सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान उन्होंने रेलवे का बहाना बनाया तो आरोपी उन्हें रेलवे स्टेशन ले गए तो वहा पर श्याम पालीवाल ने चिल्लाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान जीआरपी पुलिस भी आरोपियों के पीछे भागी लेकिन एक आरोपी खींयाराम पुत्र जयनारायण को धर दबोचा व अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए।
विधायक पर अभद्र व्यवहार का आरोप
श्याम पालीवाल के पिता व समर्थक गुहार लेकर रात में विधायक के निवास स्थान पर पहुंचे थे। इस दौरान विधायक अमराराम चौधरी ने फरियादियों की एक नहीं सुनी और उन्हें ये कह कि आप मेरे पास क्यूं आए हो पुलिस अपना काम कर रहीं है। परिजनों ने आरोप लगाया कि विधायक वहा मौजूद छत्तीस कौम के लोगों को कहा कि सभी मेरे घर से चले जाओं वरना पुलिस को बुलवाकर खदेडऩा पड़ेगा। विधायक द्वारा अशोभानीय भाषा का इस्तेमाल करने व पुलिस द्वारा सहयोग नहीं करने पर बालोतरा के मौजिज लोगों ने इसकी घोर निंदा की है।
मारपीट तो हुई है और हमने एक आरोपी को पकड़ा है
जीआरपी चौकी प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि सुबह रेलवे स्टेशन पर चिल्लने की आवाज आई तो हमने आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की तब एक आरोपी को पकड़ा और अन्य फरार हो गए। हमने पालीवाल से पूछा तो वे रो रहे थे और उनको काफी चोटे आई हुई थी।
मूलसिंह,चौकी प्रभारी,जीआरपी थाना,जोधपुर

मुझे बूरी तरह मारा
आरोपी मुझे उठाकर ले जाने के बाद में कई अज्ञात स्थानों पर ले गए और मुझे बरी तरह मारा पीटा। उन लोगों ने मेरे हाथ,पैर,घुटनों व चेहरे लात घूंसो तथा लठ्ठ से मारपीट कर अधमरा कर दिया।
श्याम पालीवाल,पीडित
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

उद्घाटन के इन्तजार में खंडहर हुए सरकारी भवन

सिवाना। लाखों रूपये की लागत से बने कइ सरकारी भवन उद्घाटन के  इन्तजार में आंसू बहा रहे है। रखरखाव के अभाव मे इनकी इमारतें खंडहर में तब्दील होती जा रही है। जबकी आमजन इन सुविधाओं से वंचित है। खाखर...

राशन की दुकान वार्ड में हीं खोलने की मांग

बालोतरा। शहर के वार्ड संख्या 32 की उचित मूल्य की दुकान अन्य वार्ड में होने से वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौहल्लें के निवासी कमलेश चौधरी, पेमाराम प्रजापत, गिरधर, मनोज, ओम ह...

शम्मा खान राष्ट्रीय महासमिति सदस्य मनोनीत

बाड़मेर। चोहटन प्रधान और कांग्रेस नेता शम्मा खान को अखिल भारतीय पंचायत परिषद का राष्ट्रीय महासमिति सदस्य मनोनीत किया गया हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद सुबोध कान्त सहा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item