क्ले क्राफ्ट इंडिया ने पेश किया समर कलेक्शन

जयपुर। भारत में फाइनबोन चाइना व सिरेमिक टेबलवेयर के निर्माता व खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट इण्डिया ने फाइन बोन चाइना व सिरेमिक टेबलवेयर ...

जयपुर। भारत में फाइनबोन चाइना व सिरेमिक टेबलवेयर के निर्माता व खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट इण्डिया ने फाइन बोन चाइना व सिरेमिक टेबलवेयर व टी सेट का समर कलेक्शन पेश किया है। यह डिजाइनर मग सेट हर दिन को ठंडक भरे अहसास के साथ जोशीला बनाते हैं। नये श्रेणी के डिनर सैट के साथ आकर्षक आइस्क्रीम बाउल खाने का जायका व स्वादिष्ट डेजर्ट को मजेदार बाना देते हैं।

इस मौके पर क्ले क्राफ्ट इंडिया के निदेशक भरत अग्रवाल के अनुसार, ''भारतीयों की भोजन करने की जीवनशैली बदल गई है तथा लोग हर जगह फैशन की मांग करते हैं। रसोई के कई बर्तनों की जगह या तो फाइन बोन चाइना, सिरेमिक या थमोर्वेयर उत्पादों ने ले ली है।

सीजनल डिमांड को ध्यान में रख कर हमने बटरी ब्लूम थीम के तहत समर कलैक्शन को एक अलग अंदाज में पेश किया है, जिसमें हल्के और कोमल रंगों का इस्तेमाल किया है। लोग इस समर मग की नयी श्रृंखला को बेहद पसंद करते हुए इन मगों में कोल्ड कॉफ ी का आनंद ले सकेंगे।


जबोंग डॉट कॉम, फेबफर्निश डॉट कॉम व होमशोप 18 जैसे आॅनलाइन पोर्टलों पर ट्रेंडिंग में बेली प्रीमियम गोल्ड डिनर सेट, उर्मी डिनर सेट, ज्योर्जिया टी सेट और जेड सीरीज के मग ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे हैं। इसके अलावा फेमिली टी टम्बलर की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि इसमें परिवार के हर सदस्य के लिए खास रंग चुनने की खासियत है।

For Read this News in ENGLISH click HERE



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 6246832764142889417
item