भाजपा प्रत्याशी सांवरलाल जाट ने दाखिल किया नामांकन

अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 17 अप्रेल को होने वाला लोकसभा चुनाव अजमेर की जनता को टीमभावना से जीतना है। उन्हो...

अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 17 अप्रेल को होने वाला लोकसभा चुनाव अजमेर की जनता को टीमभावना से जीतना है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र की दशा और दिशा तय करने वाला है। यह चुनाव देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का है। यह चुनाव देश से भ्रष्टाचार और महंगाई के सफाए का चुनाव है। यह चुनाव देश में परिवर्तन का चुनाव है। इसलिए इसे किसी एक व्यक्ति का ना समझ कर टीम भावना से जीतने का प्रयास करें। देश में भाजपा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जमीन से जुड़े प्रत्याशी सांवरलाल जाट को विजयी बनाकर केंद्र में भेजे और राजस्थान के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

वसुंधरा राजे बुधवार को करीब सवा बजे अजमेर पहुंची। इस दौरान आजाद पार्क में हजारों की संख्या में जिले भर से आए मतदाता उनका इंतजार कर रहे थे। वसुंधरा राजे ने अपना भाषण शुरू करने से पहले अजमेर की जनता को विधानसभा चुनाव में दर्शाए विश्वास और दिए आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जब प्रत्याशी के चयन पर मंथन हो रहा था तो उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का निर्णय किया जो अजमेरवासियों से जमीन से जुड़ा हो। जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हो। जो अजमेर की समस्याओं के लिए जूझने और उन्हें दूर कराने की क्षमता रखता हो।

वसुंधरा ने कहा कि सांवर लाल जाट का जब बताया गया कि उन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है तो, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद की जनता की चिंता दर्शाई।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6560824676095452632
item