बून्दी,। लोकसभा आम चुनाव 2014 मे अभ्यर्थियो द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय का अनुवीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भीलवाड़ा संस...

बून्दी,। लोकसभा आम चुनाव 2014 मे अभ्यर्थियो द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय का अनुवीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक संजय सिंघल ने शुक्रवार को यहां कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले चुनाव खर्च पर नियंत्रण एवं अवैध तरीके अपनाकर किये जाने वाले व्यय को रोकने की दृष्टि से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई निगरानी एवं अनुवीक्षण व्यवस्थाओं जायजा लिया ।बैठक में केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का अनुवीक्षण तथा सूचना संप्रेषण हेतु अपनाई जाने वाली कार्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली । उन्होंने उडनदस्तों, स्थिर निगरानी दलों, वीडिया निगरानी दलो, वीडियो अवलोकन दलो तथा जिला व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, आबकारी विभाग के निरोधक दलों एवं पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्यवाही के सम्बन्ध में भी जानकारी ली । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने भीलवाड़ा संसदीय क्षेंत्र के अन्तर्गत आने वाले बून्दी जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ(डी.ई.एम.सी.) का गठन किया जा चुका है, जिसके द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जा चुके है। निगरानी एवं सतर्कता दलो का गठन किया जाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया चुका है। बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर संदिग्ध लेन देन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाकर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीवन मीणा, जिला व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ (डी.ई.एम.सी.) के प्रभारी शम्भूदयाल गौड़, निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी सत्यनारायण गोस्वामी, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी घनश्याम वर्मा, जिला आबकारी शिवसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मीडिया सेन्टर का किया अवलोकनः- भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक संजय सिंघल ने बून्दी प्रवास के दौरान कलक्ट्रेट में स्थापित मीडिया सेन्टर का अवलोकन कर संदिग्ध पेड न्यूज तथा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा जारी किये गये निर्वाचन संबंधी विज्ञापनों की स्क्रीनिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली । मीडिया सेन्टर के प्रभारी घनश्याम वर्मा ने केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक को मीडिया सेन्टर की कार्य प्रक्रिया के बारे मे अवगत कराया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीवन मीणा भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिला व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ (डी.ई.एम.सी.) का भी अवलोकन कर निर्वाचन व्यय लेखा संकलन एवं संधारण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । उन्होंने जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अपनाई गई कार्य प्रक्रिया की जानकारी ली । केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक संजय सिंघल भीलवाडा जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के कमरा नं. 203 मे प्रवासरत है । सिंघल से हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंधन तथा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत के लिए मोबाईल नं. 8764467522 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।