बून्दी । जिले में लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए गठित मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को यहां सम...

बून्दी । जिले में लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए गठित मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को यहां सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के लिए डिस्ट्रिक्ट क्लब, पुलिस आडिटोरियम तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समुचित व्यवस्थाए की गई थी। चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी आर.डी.मीणा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि चुनाव कर्मी व्यावहारिक प्रशिक्षण मे ई.वी.एम. मशीन को वोटिंग के लिए तैयार करना, बन्द करना, सील करना आदि को ध्यान पूर्वक सीखें। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मी ई.वी.एम. मशीन को संचालित करने में आत्मविश्वास बनाए रखे। इस बार प्रशिक्षण के उपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी से उसके हस्ताक्षर लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसने स्वयं मॉकपोल किया है तथा वह इस कार्य में किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं कर रहा है। प्रशिक्षण के दौरान चैथे दिन शुक्रवार को पुलिस आडिटोरियम में चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी आर.डी.मीणा के निर्देशन में दक्ष प्रशिक्षक हमीदुलहक एवं खुमानसिंह ने तथा डिस्ट्रिक्ट क्लब में श्यामसुन्दर शर्मा एवं यतीन्द्र तिवारी ने पावर पाइंट के माध्यम से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षकों ने ई.वी.एम. तथा मतदान सामग्री का संकलन एवं जांच, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान अभिकताओं के बैठने की व्यवस्था, नमूना मतदान मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान प्रक्रियाओ , पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, दृष्टिहीन तथा शिथिलांग मतदाताओं द्वारा मतदान, मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तथा समाप्ति के बाद जमा कराये जाने वाले दस्तावेजो, माइक्रो आबजर्वर की व्यवस्था तथा अन्य प्रक्रियाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।