मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 5 जनवरी को विशेष अभियान
बून्दी। अर्हता 1 जनवरी 2014 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों मे...
जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि अब 7 जनवरी 2014 (मंगलवार) तक बढ़ा दी गई है। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विशेष अभियान की तिथि में दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की तिथि 5 जनवरी 2014 (रविवार), दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 10 जनवरी 2014 से, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 18 जनवरी (शनिवार) से तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी (शुक्रवार) को होगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की तिथि 31 दिसम्बर 2013 के स्थान पर 7 जनवरी 2014 होगी। 5 जनवरी 2014 रविवार को विशेष अभियान की तिथि होगी।