पुलिस की मौजूदगी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या
जयपुर। राजधानी जयपुर में भूमाफियाओं के हौंसलें इस कदर बुलन्द है कि पुलिस की मौजूदगी में शहर के एक नामी उद्योगपति को इस कदर पीटा कि इलाज ...
शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में प्रोपर्टी विवाद के चलते बीती रात कुछ बदमाशों ने उद्योगपति सतीश कट्टा के छोटे भाई कमल कट्टा की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर कहने से बच रही है। वहीं देर रात करीब 2 बजे हुई इस घटना में पुलिस की मौके पर मौजूदगी भी कई सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के अनुसार जवाहर सर्किल थाना इलाके में देर रात को पुलिस को साथ लेकर जमीनी विवाद सुलझाने गए कमल कट्टा को दूसरे पक्ष ने लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मारपीट की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में 18 जनों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर, दुगार्पुरा निवासी कमल कट्टा (45) का घर के पास स्थित जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने के लिए व्यवसायी पुलिस को साथ लेकर जमीन पर दूसरे पक्ष से बातचीत करने गया था। इस दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया और गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठियों से कमल कट्टा पर हमला बोलकर उसकी हत्या कर दी।
अचानक हुए घटनाक्रम से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग गए। आला अधिकारियों को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कमल कट्टा को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 18 जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर कमल कट्टा की हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।