बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 को
बूंदी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बून्दी में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2014 के संदर्भ में दिनांक 16 दिसम्बर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/booth-level-officers-training-on-dec-16th.html
बूंदी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बून्दी में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2014 के संदर्भ में दिनांक 16 दिसम्बर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम के तहत 16 दिसम्बर को भाग संख्या 1 से 135, 138, 139, 141 से 158, 163 से 166, 170 से 181, 194, 197 का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय बून्दी मे प्रातः 9 बजे होगा।
इनके अलावा भाग संख्या 136, 137, 140, 159 से 162, 167 से 169, 182 से 193, 195, 196, 198 से 274 तक का प्रशिक्षण पंचायत समिति मिटिंग हाॅल तालेड़ा मे प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया है। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीओ) बून्दी ने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण मे आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश ने दिये।
इनके अलावा भाग संख्या 136, 137, 140, 159 से 162, 167 से 169, 182 से 193, 195, 196, 198 से 274 तक का प्रशिक्षण पंचायत समिति मिटिंग हाॅल तालेड़ा मे प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया है। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीओ) बून्दी ने समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण मे आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश ने दिये।