जानकारी देकर निभाएं एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी
जयपुर। Rajasthan News1 के एक जागरूक फेसबुक मित्र Sanju Singh Solanki ने जानकारी दी है कि कुछ माह पूर्व उत्तराखंड में हुई तबाही में केद...
इस बच्चे के बारे में उसके परिजनों को एक नई जानकारी मिली है कि 14 अक्टूबर को यह बच्चा हरिद्वार के रुड़की हाईवे में होटल डीलक्स में 4 हरियाणा के लोगो के साथ देखा गया था, जो हरयाणवी बोल रहे थे और उनके पास हरियाणा के नंबर की गाड़ी थी तथा वह गाड़ी हरियाणा की तरफ ही गई है। गर्वित के परिजनों को इस बात की जानकारी उस होटल के रेसपशनर हरपाल सिंह ने दी है।
इसके कुछ दिनों बाद फिर से गर्वित के जयपुर-कोटा में देखे जाने की खबर है। अतः Rajasthan News1 की आप सभी से अपील है कि इस बच्चे के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी मिलने पर कुशल राठी को इन फ़ोन नंबर 09828047648 09828033183 सूचित करें।