विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अभी नहीं हुए हैं तय : वसुंधरा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि आगामी एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्...

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि आगामी एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। मीडिया में आ रही इस तरह की ख़बरें कोरी अफवाह है कि प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं।

राजे ने एक बयान जारी करते हुए उसमे कहा कि एक समाचार चैनल के माध्यम से यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा ने टिकट तय कर दिए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वे, फीडबैक और भाजपा की चुनाव समिति के निर्णय के आधार पर ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता जनता में लोकप्रिय होगा और जिसे जनता जीत का ताज पहनाना चाहेगी भाजपा उसको ही टिकट देगी।

उन्होंने कहा कि पैसों के बल पर टिकट चाहने का प्रयास करने वाले कायकर्ता का टिकट कटने के साथ ही उसे पार्टी से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ेगा।

भाजपा-कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों की बताई गई सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8082366291540039008
item