फिर शर्मसार हुआ तीर्थराज पुष्कर, रेव पार्टी में अर्धनग्न अवस्था में झूमे विदेशी
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/police-raid-on-a-rave-party-held-in-pushkar-ajmer.html
अजमेर। दुनियाभर में तीर्थराज पुष्कर के नाम से विख्यात ब्रम्हानगरी पुष्कर में एक बार फिर से विदेशी सैलानियों ने धार्मिक नगरी में नशे में धुत होकर रेव पार्टी का आयोजन किया। बताया जा रहा है कि यह पार्टी बुधवार की रात नगर पालिका के एक पूर्व पार्षद के फार्म हाउस पर आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विदेशी पर्यटक नशे में धुत होकर अर्धनग्न अवस्था में झूम रहे थे।
पार्टी का आयोजन पुष्कर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गनहेड़ा ग्राम पंचायत के रावतो के नाला चामुंडा माता मन्दिर के पास ऋषि रिसोर्ट में गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। रेव पार्टी की सूचना मिलने पर आईपीएस अधिकारी मोनिका सेन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस जाप्ते के साथ रेव पार्टी पर छापा मारा।
छापे के चलते पार्टी में डीजे की धुनों पर अर्धनग्न अवस्था में मदहोश होकर झूम रहे सेकड़ों विदेशी पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई और जो जिस हाल में था, उसी हाल में इधर उधर भागने लगा। हैरत की बात है यह कि इस छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।
Keywords : Ajmer, Pushkar, Rave Party, Rajasthan, Foreign Tourists, Rave Party in Pushkar
पार्टी का आयोजन पुष्कर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गनहेड़ा ग्राम पंचायत के रावतो के नाला चामुंडा माता मन्दिर के पास ऋषि रिसोर्ट में गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। रेव पार्टी की सूचना मिलने पर आईपीएस अधिकारी मोनिका सेन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस जाप्ते के साथ रेव पार्टी पर छापा मारा।
छापे के चलते पार्टी में डीजे की धुनों पर अर्धनग्न अवस्था में मदहोश होकर झूम रहे सेकड़ों विदेशी पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई और जो जिस हाल में था, उसी हाल में इधर उधर भागने लगा। हैरत की बात है यह कि इस छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।
Keywords : Ajmer, Pushkar, Rave Party, Rajasthan, Foreign Tourists, Rave Party in Pushkar