शनिवार को जयपुर आयेंगे 'सिया के राम'
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/ashish-sharma-of-siya-ke-ram-to-be-comes-in-jaipur-on-saturday.html
जयपुर। स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल सिया के राम में भगवान राम की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले जयपुर के कलाकार आशीष शर्मा शनिवार को जयपुर आएंगे। आशीष शर्मा यहां आयोजित होने वाले अपने पिता के गजल संग्रह के विमोचन समारोह में शामिल होंगे।
शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में उनके पिता एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी शर्मा के गजल सग्रंह 'कस्बे का कोलाज' का विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें आशीष शर्मा भी शामिल होंगे।
बोधी प्रशासन द्वारा प्रकाशित अश्विनी शर्मा के गजल सग्रंह 'कस्बे का कोलाज' का विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ होंगे एवं अध्यक्षता विधायक दीया कुमारी करेगीं।
Keywords : Jaipur Rajasthan Ashish Sharma Siya Ke Ram Ashwini Sharma Kasbe ka Kolaj
शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में उनके पिता एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी शर्मा के गजल सग्रंह 'कस्बे का कोलाज' का विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें आशीष शर्मा भी शामिल होंगे।
बोधी प्रशासन द्वारा प्रकाशित अश्विनी शर्मा के गजल सग्रंह 'कस्बे का कोलाज' का विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ होंगे एवं अध्यक्षता विधायक दीया कुमारी करेगीं।
Keywords : Jaipur Rajasthan Ashish Sharma Siya Ke Ram Ashwini Sharma Kasbe ka Kolaj