5 करोड़ में से 25 लाख लोगों को मिलेगा 'Freedom 251', कंपनी को होगा 7.75 करोड़ का मुनाफा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/02/ringing-bells-to-get-profit-of-rs-7.75-cr-with-freedom-251.html
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने के दावे के साथ लॉन्च किए गए ''Freedom 251' की लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत को लेकर भले ही नोएडा स्थित कंपनी 'Ringing Bells' को कई तरह के सवालों को संदेह के घेरों में घिरना पड़ा है, लेकिन इस फोन को खरीदने के लिए लोगों की अच्छी-खस्सी दिलचस्पी देखने को मिली है। खबरों के अनुसार 'Freedom 251' स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पहले चरण में कुल 5 करोड़ लोगों ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमे से सिर्फ 25 लाख लोगों को ही यह फोन मिल पाएगा। इस फोन का रजिस्ट्रेशन अब बंद किया जा चुका है।
5 करोड़ लोगों द्वारा फोन बुक कराए जाने के बावजूद केवल 25 लाख लोगों को फोन दिए जाने के सवाल का जवाब देने के लिए कंपनी का फोन अब कोई उठा नहीं रहा है। वहीं 25 लाख लोगों का इसका चयन कैसे किया जाएगा इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। कंपनी के फोन सोमवार सुबह से व्यस्त हैं या उपलब्ध कराए गए फोन आईवीआर पर ले जा रहे हैं, लेकिन जवाब के लिए कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।
कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए 3 नंबरों में से किसी भी नंबर पर फोन नहीं मिलने से आशंकाओं का बाजार भी जोर पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 'Freedom 251' स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इसकी बुकिंग कराने के बाद अगले 48 घंटों में बुक करने वाले व्यक्ति की ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजने की बात कही गई थी, लेकिन सोमवार सुबह तक भी कंपनी की ओर से किसी प्रकार का कोई मेल नहीं मिल पाया है।
वहीं दूसरी ओर, ऐमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट कंपनी के डायरेक्टर मोहित का कहना है कि वह न सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन देंगे, बल्कि इससे मुनाफा भी कमाएंगे। उन्होंने कहा कि हर हैंडसेट पर उन्हें 31 रुपए का फायदा होगा। सप्लाई कम होने की वजह से हम पहले बैच में सिर्फ 25 लाख यूनिट्स के लिए बुकिंग ले रहे हैं और बाकी 25 लाख ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स को दे रहे हैं। मैं 30 जून से पहले ही हेडसेट डिलिवर कर दूंगा। पेमेंट गेटवे के जरिए खरीददारों से जो पैसा आया है, उसे एस्क्रो अकाउंट में रखा जाएगा और हम उसे तभी हाथ लगाएंगे, जब डिवाइस डिलिवर करेंगे।'
बहरहाल, 25 लाख लोगों को मिलने वाले इस फ़ोन से कम्पनी को 31 रूपए प्रति फोन का मुनाफा होने के लिहाज से कम्पनी को कुल 7.75 करोड़ का फायदा होगा। इसके अतिरिक्त यदि लोगों को फोन मिल जाता है और कंपनी अपने विशवास को बरकरार रखती है तो, अगले चरण में इस फोन को खरीदने के लिए लोगों की और भी ज्यादा प्रतिक्रिया नजर आना स्वाभाविक है।
5 करोड़ लोगों द्वारा फोन बुक कराए जाने के बावजूद केवल 25 लाख लोगों को फोन दिए जाने के सवाल का जवाब देने के लिए कंपनी का फोन अब कोई उठा नहीं रहा है। वहीं 25 लाख लोगों का इसका चयन कैसे किया जाएगा इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। कंपनी के फोन सोमवार सुबह से व्यस्त हैं या उपलब्ध कराए गए फोन आईवीआर पर ले जा रहे हैं, लेकिन जवाब के लिए कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।
कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए 3 नंबरों में से किसी भी नंबर पर फोन नहीं मिलने से आशंकाओं का बाजार भी जोर पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 'Freedom 251' स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इसकी बुकिंग कराने के बाद अगले 48 घंटों में बुक करने वाले व्यक्ति की ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजने की बात कही गई थी, लेकिन सोमवार सुबह तक भी कंपनी की ओर से किसी प्रकार का कोई मेल नहीं मिल पाया है।
वहीं दूसरी ओर, ऐमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट कंपनी के डायरेक्टर मोहित का कहना है कि वह न सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन देंगे, बल्कि इससे मुनाफा भी कमाएंगे। उन्होंने कहा कि हर हैंडसेट पर उन्हें 31 रुपए का फायदा होगा। सप्लाई कम होने की वजह से हम पहले बैच में सिर्फ 25 लाख यूनिट्स के लिए बुकिंग ले रहे हैं और बाकी 25 लाख ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स को दे रहे हैं। मैं 30 जून से पहले ही हेडसेट डिलिवर कर दूंगा। पेमेंट गेटवे के जरिए खरीददारों से जो पैसा आया है, उसे एस्क्रो अकाउंट में रखा जाएगा और हम उसे तभी हाथ लगाएंगे, जब डिवाइस डिलिवर करेंगे।'
बहरहाल, 25 लाख लोगों को मिलने वाले इस फ़ोन से कम्पनी को 31 रूपए प्रति फोन का मुनाफा होने के लिहाज से कम्पनी को कुल 7.75 करोड़ का फायदा होगा। इसके अतिरिक्त यदि लोगों को फोन मिल जाता है और कंपनी अपने विशवास को बरकरार रखती है तो, अगले चरण में इस फोन को खरीदने के लिए लोगों की और भी ज्यादा प्रतिक्रिया नजर आना स्वाभाविक है।