राजस्थान माली समाज क्रिकेट प्रतिभा कप 18 से
सिरोही। माली समाज क्रिकेट प्रतिभा कप प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक होगी। प्रतियोगिता को लेकर आयोजनकर्ताओं की एक बैठक हुई। संरक्षक प्रकाश...
अध्यक्ष ललित माली ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति, मैदान समिति, चयन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रमेश माली, भंवर, कमलेश, धनराज, किशन एम माली, खुशवंत, विक्रम, किशन सी माली और शांतिलाल माली सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।