भगवान भरोसे है वन विभाग की भूमि
चूरू (राकेश पवार)। जिला मुख्यालय पर बुटिया-डाबला रोड पर वन विभाग की चौकी होने के बावजूद विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला धड़ल्ले से च...
गौरतलब है कि स्थानीय विधायक द्वारा विधायक कोटे से बनाई गई इन्टरलॉक सड़क जिस भूमि पर बनी हुई है वह भूमि भी वन विभाग कि बताई जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब वैन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया तब अगर किसी का ध्यान इस और नहीं गया तब भी विधायक के द्वारा बनवाई गई सड़क के निर्माण और लोकार्पण के वक्त पर भी इस ओर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया।
बहरहाल, हालात इतने बदत्तर है कि वन विभाग चौकी के पास ही भूमाफियाओं द्वारा भी अतिक्रमण किया हुआ है, और इन्हे कुछ कहने वाला भी कोई नहीं है। ऐसे में वन विभाग की भूमि की सुरक्षा जब विभाग की चौकी के द्वारा ही नहीं की जा रही है तो फिर इसकी सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है।