काश! देश के पहले प्रधानमंत्री होते सरदार पटेल...

अहमदाबाद। बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यदि देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो देश कि तस्वीर और तक़दीर अलग ...

अहमदाबाद। बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यदि देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो देश कि तस्वीर और तक़दीर अलग होती। उन्होंने कहा कि सरदार साहब की कमी यह देश सदा सर्वदा महसूस करेगा। सरदार साहब के जीवन को उनके कार्य को स्मरण करते हुए देश की एकता के लिए अपने जीवन में काम करे, इसी अपेक्षा के साथ आपका बहुत-बहुत आभार।

अहमदाबाद में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि काश सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर ही कुछ और होती। उस समय मंच पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

मोदी ने कहा सरदार साहब की कमी यह देश सदा सर्वदा महसूस करेगा। सरदार साहब के जीवन को उनके कार्य को स्मरण करते हुए देश की एकता के लिए अपने जीवन में काम करे, इसी अपेक्षा के साथ आपका बहुत-बहुत आभार।

उधर, कांग्रेस की नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी ने राजनीतिक चाल के तहत यह बयान दिया है और पिछड़ा कार्ड खेलने की कोशिश की है। गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में मोदी और मनमोहन मंच साझा कर रहे थे।

इस संग्रहालय का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सोसायटी ने किया है। सोसायटी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री दिन्शा पटेल ने मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया था। समारोह के आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री विशष्ट अतिथि होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 4835107197999896772

Watch in Video

Comments

item