कार्यकर्ता महाकुंभ में एक मंच पर नजर आएंगे मोदी और आडवाणी

भोपाल। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछले चुनाव के पीएम इन वेटिंग...

भोपाल। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछले चुनाव के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आडवाणी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में पहली बार एक साथ एक ही मंच पर नजर आएँगे। मप्र भाजपा ने राजधानी के जंबूरी मैदान पर महाकुंभ के लिए लाखों कार्यकर्ताओं को बुलाने की तैयारियां की हैं। इस महत्वाकांक्षी आयोजन के लिए प्रदेश के सभी जिलों से करीब 5 लाख लोगों को भोपाल लाने की तैयारी की गई है।

मोदी और आडवाणी सहित लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं अरण जेटली, अनंत कुमार सहित राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 13 सितंबर को भाजपा संसदीय दल की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने और उसके बाद सामने आई आडवाणी की प्रतिक्रिया व पार्टी अध्यक्ष को लिखा पत्र मीडिया की सुर्खियां बन चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के द्वारा पार्टी के प्रधानमत्री पद के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा किए जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब भोपाल में मोदी और आडवाणी एक साथ एक ही मंच पर नजर आएँगे। भोपाल के इस आयोजन को विपक्षी पार्टियों सहित राजनीतिक प्रेक्षकों की भी निगाहें लगी हुई हैं।

भाजपा में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद मिशन 2014 भी सामने है। इसलिए मोदी का नाम सामने आने के बाद विधानसभा चुनाव लोकसभा के पहले सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे हैं। भाजपा ने यहां फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ता महाकुंभ को अब तक राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा और धमाकेदार बनाने का संकल्प लिया है। जन आशीर्वाद यात्रा लेकर प्रदेश के गांव-गांव में घूम रहे शिवराज ने 10 सितंबर को भाजपा की विशेष बैठक में भी प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और भाजपाइयों को इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने का आग्रह कर चुके हैं। चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4412038182348937591
item