दिल्ली के छात्र को गूगल ने दिया 93 लाख का पैकेज

दिल्ली। भारत के टेलेंट को सलाम करने वालों में इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल हमेशा आगे रहा है। इस बार गूगल ने सबसे बड़ा धमाका करते हुए...

दिल्ली। भारत के टेलेंट को सलाम करने वालों में इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल हमेशा आगे रहा है। इस बार गूगल ने सबसे बड़ा धमाका करते हुए दिल्ली के एक छात्र को 93 लाख रूपए का पैकेज ऑफर किया है। दिल्ली टेक्नॉलिजिकल यूनिवर्सिटी डीटीयू के मुताबिक इसके छात्र हिमांशु जिंदल को 93 लाख रूपए सालाना पैकेज के साथ 125 गूगल स्टॉक ऑफर किए गए हैं।

यूनिवर्सिटी के मुताबिक यहां के किसी भी स्टूडेट को मिला अब तक का यह सबसे बड़ा ऑफर है। इससे पहले पिछले साल एक छात्र को 58 लाख रूपए का सालाना पैकेज मिला था। कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में पढ़ रहे 21 वर्षीय हिमांशु इस ऑफर से सातवें आसामान पर हैं।

हिमांशु का कहना है कि, मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि गूगल जैसी कम्पनी ने मुझे यह ऑफर दिया है। मैंनें सपने में भी ऎसा नहीं सोचा था। पंजाब के मनसा के रहने वाले जिंदल को इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए एक लिखित परीक्षा दी और गूगल के बंगलौर ऑफिस में इंटरव्यू के चार राउंड पास किए। सितम्बर 13 को परिणाम आने तक हिमांशु को सलेक्ट होने का भरोसा नहीं था।

बी. टेक डिग्री के मई 2014 में पूरा होने के बाद, हिमांशु अक्टूबर 2014 में गूगल के अमरीका स्थित ऑफिस में ज्वाइन करेगा। इसी माह के प्रारम्भ में अमरीका आधारित साफ्टवेयर कम्पनी एपीक ने 11 छात्रों को 70-70 लाख रूपए का पैकेज ऑफर किया है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7165384288285150727
item