क्ले क्राफ्ट इंडिया ने किया स्पेंसर्स रिटेल के साथ गठबंधन
जयपुर। बोन चायना एवं सिरेमिक टेबलवेयर निर्माता कंपनी क्ले क्राफ्ट इंडिया ने स्पेंसर्स रिटेल के साथ हाथ मिलाया है। इस रणनीतिगत गठबंधन से ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/rajasthan-clay-craft-india-has-tied-up-with-spencer-retail.html
जयपुर। बोन चायना एवं सिरेमिक टेबलवेयर निर्माता कंपनी क्ले क्राफ्ट इंडिया ने स्पेंसर्स रिटेल के साथ हाथ मिलाया है। इस रणनीतिगत गठबंधन से क्ले क्राफ्ट इंडिया द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए शानदार उत्पाद भारत के महानगरों और उपमहानगरों में फैले 30 स्पेंसर्स स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।
इस विशेष गठबंधन के तहत स्पेंसर्स क्ले क्राफ्ट के फाइन बोन चायना, सिरेमिक वेयर और इसके नेटवर्क में आने वाले थर्मोवेयर उत्पाद का कारोबार करेगा। इस उत्पाद श्रंखला में टेबिलवेयर और टी सेट्स, किचनवेयर, इंटीरियर आर्ट पीसेज और विशेष रूप से तैयार किए गए मग शामिल हैं।
इस मौके पर क्ले क्राफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा 'हमारे शानदार टेबल वेयर और टी-सेट्स की विशद श्रंखला अब स्पेंसर्स के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अत्यधिक लोकप्रिय हुए स्टील थर्मोवेयर भी इन स्टोर्स पर उलब्ध होंगे, जिनका निर्माण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले ग्राहकों और भोजन प्रिय ग्राहकों की मंशा के अनुरूप किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सम्मानित ग्राहकों तक पहुँचने का हमारा संयुक्त प्रयास हमारे ग्राहकों द्वारा सराहा जाएगा और हमारी पेशकशों को उच्च प्रतिक्रिया प्राप्त होगी। पारम्परिक एवं मुगल शैली पर आधारित उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे और इनकी मांग आने वाले त्योहारों, कॉरपोरेट एवं सामाजिक उपहारों के लिए अधिक रहेगी।
इनमें मगों की शृंखला 100 एमएल से 500 एमएल है, कप प्लेट की सेट, विभिन्न संयोजनों में उलब्ध करवाए गए टी/कॉफी सेट, डिनरवेयर जो कि छ: और आठ लोगों के लिए सर्व किए जाने वाले सेटो में 18 से 124 पीसेज में संयोजित हैं, इन स्टोर्स पर उलब्ध होंगे।
इस विशेष गठबंधन के तहत स्पेंसर्स क्ले क्राफ्ट के फाइन बोन चायना, सिरेमिक वेयर और इसके नेटवर्क में आने वाले थर्मोवेयर उत्पाद का कारोबार करेगा। इस उत्पाद श्रंखला में टेबिलवेयर और टी सेट्स, किचनवेयर, इंटीरियर आर्ट पीसेज और विशेष रूप से तैयार किए गए मग शामिल हैं।
इस मौके पर क्ले क्राफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा 'हमारे शानदार टेबल वेयर और टी-सेट्स की विशद श्रंखला अब स्पेंसर्स के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अत्यधिक लोकप्रिय हुए स्टील थर्मोवेयर भी इन स्टोर्स पर उलब्ध होंगे, जिनका निर्माण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले ग्राहकों और भोजन प्रिय ग्राहकों की मंशा के अनुरूप किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सम्मानित ग्राहकों तक पहुँचने का हमारा संयुक्त प्रयास हमारे ग्राहकों द्वारा सराहा जाएगा और हमारी पेशकशों को उच्च प्रतिक्रिया प्राप्त होगी। पारम्परिक एवं मुगल शैली पर आधारित उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे और इनकी मांग आने वाले त्योहारों, कॉरपोरेट एवं सामाजिक उपहारों के लिए अधिक रहेगी।
इनमें मगों की शृंखला 100 एमएल से 500 एमएल है, कप प्लेट की सेट, विभिन्न संयोजनों में उलब्ध करवाए गए टी/कॉफी सेट, डिनरवेयर जो कि छ: और आठ लोगों के लिए सर्व किए जाने वाले सेटो में 18 से 124 पीसेज में संयोजित हैं, इन स्टोर्स पर उलब्ध होंगे।