एक शाम माजीसा के नाम भजन संध्या में देर रात तक झूमें श्रद्धालु
जसोल। एक शाम माजीसा के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन एस एन वोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक जसोल विद्यालय में हुआ। प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/audience-got-overwhelmed-in-bhajan-sandhya.html
जसोल। एक शाम माजीसा के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन एस एन वोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक जसोल विद्यालय में हुआ। प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पण्डित राजु महाराज के सानिध्य में आयोजक परिवार कमलादेवी पत्नी वासुदेव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, जयेश कुमार भूतड़ा हेमाणी परिवार खुहड़ी जैसलमेर द्वारा माजीसा की आरती की गई।
तेजाराम दमामी ने माजीसा की आरती प्रस्तुत की उसके बाद मंच पर आए भजन सम्राट प्रकाश माली ने गणपति वंदना व उसके बाद गुरू महिमा गुरूदेव दया कर दे, आज म्हारे मन में मनड़ा रो बोल रे, जागी जागी जोत दिवला री जोत, जागी, तेरस की है रात, माजीसा री महिमा, ओं म्हारी मायड़ भटियाणी माजीसा,जसोल री धणीयाणी थारों देवरो मां हीरा जडिय़ों, वो महाराणा प्रताप कठै, मेहन्दी रची थारे हाथां,माजीसा की घूमर सहित माजीसा के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इसके बाद अहमदाबाद की प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव ने सुता रें वो तो जागो नींद सु, वारी जाऊ ओ बलिहारी जाऊ ओ, तेरस आई चांदणी माजीसा ओं, नगर में जोगी आया, रूपा रावल माल ने, जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। मेवाड़ की धरा से आये गायक पिन्टु सैन ने जसोल वाली मात थानें घणी करू अरदास जी, जसोल री मोटी मावड़ी में थानें मनावां आयो गीतो की प्रस्तुति दी गई।
दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी ने हनुमान नृत्य, शिव पार्वती का नृत्य, मां काली का विराट स्वरूप कृष्ण रासलीला, अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दों, जैसे नृत्य की झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में माजीसा मित्र मण्डल जसोल की ओर से आयोजक परिवार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बालोतरा नगर परिषद् सभापति महेश बी चौहान, पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास आयकर विभाग गुजरात राज्य के कमिश्नर के.एल.महेश्वरी, छत्तीसगढ़ मजिस्ट्रेट नीलमचन्द सांखला,सुरत एसीपी सुथार, खुहड़ी सरपंच तनेसिंह सोढा, उप सरपंच राजेन्द्र छाजेड़ समाजसेवी पुंजाराम बारासा आदी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर माजीसा मित्र मण्डल संरक्षक शान्तिलाल सुथार, अध्यक्ष गणपत राठौड़ महेन्द्र छाजेड़, रमेश भन्साली, किशोर सालेचा, गणपत माली अशोक बारासा, खेतपाल तीरगर, निर्मलसिंह सोढा, माणक गहलोत, तिलोकचन्द प्रजापत, कुम्भाराम बारासा,घनश्याम सैन नरेश छाजेड़ मुदित बागरेचा, दिनेश सैन, गणपत पेन्टर, थानाराम माली आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया और श्रद्धालुओं की सेवार्थ व्यवस्थाएं की गई।
तेजाराम दमामी ने माजीसा की आरती प्रस्तुत की उसके बाद मंच पर आए भजन सम्राट प्रकाश माली ने गणपति वंदना व उसके बाद गुरू महिमा गुरूदेव दया कर दे, आज म्हारे मन में मनड़ा रो बोल रे, जागी जागी जोत दिवला री जोत, जागी, तेरस की है रात, माजीसा री महिमा, ओं म्हारी मायड़ भटियाणी माजीसा,जसोल री धणीयाणी थारों देवरो मां हीरा जडिय़ों, वो महाराणा प्रताप कठै, मेहन्दी रची थारे हाथां,माजीसा की घूमर सहित माजीसा के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इसके बाद अहमदाबाद की प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव ने सुता रें वो तो जागो नींद सु, वारी जाऊ ओ बलिहारी जाऊ ओ, तेरस आई चांदणी माजीसा ओं, नगर में जोगी आया, रूपा रावल माल ने, जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। मेवाड़ की धरा से आये गायक पिन्टु सैन ने जसोल वाली मात थानें घणी करू अरदास जी, जसोल री मोटी मावड़ी में थानें मनावां आयो गीतो की प्रस्तुति दी गई।
दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी ने हनुमान नृत्य, शिव पार्वती का नृत्य, मां काली का विराट स्वरूप कृष्ण रासलीला, अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दों, जैसे नृत्य की झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में माजीसा मित्र मण्डल जसोल की ओर से आयोजक परिवार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बालोतरा नगर परिषद् सभापति महेश बी चौहान, पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास आयकर विभाग गुजरात राज्य के कमिश्नर के.एल.महेश्वरी, छत्तीसगढ़ मजिस्ट्रेट नीलमचन्द सांखला,सुरत एसीपी सुथार, खुहड़ी सरपंच तनेसिंह सोढा, उप सरपंच राजेन्द्र छाजेड़ समाजसेवी पुंजाराम बारासा आदी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर माजीसा मित्र मण्डल संरक्षक शान्तिलाल सुथार, अध्यक्ष गणपत राठौड़ महेन्द्र छाजेड़, रमेश भन्साली, किशोर सालेचा, गणपत माली अशोक बारासा, खेतपाल तीरगर, निर्मलसिंह सोढा, माणक गहलोत, तिलोकचन्द प्रजापत, कुम्भाराम बारासा,घनश्याम सैन नरेश छाजेड़ मुदित बागरेचा, दिनेश सैन, गणपत पेन्टर, थानाराम माली आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया और श्रद्धालुओं की सेवार्थ व्यवस्थाएं की गई।