पचपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास को लेकर तैयारियां जोरो पर

कमिश्नर व आईजी ने लिया सभास्थल की व्यवस्थाओं का जायजा बालोतरा। पचपदरा में 22 सितंबर को होने वाले रिफाइनरी शिलान्यास व कांग्रेस चेयरपर...

कमिश्नर व आईजी ने लिया सभास्थल की व्यवस्थाओं का जायजा

बालोतरा। पचपदरा में 22 सितंबर को होने वाले रिफाइनरी शिलान्यास व कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी की सभा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मंगलवार को संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, आईजी सुनिलदत्त सहित आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एचपीसीएल अधिकारियों की टीम रात-दिन काम करवा रही है। मंगलवार को डिविजनल कमिश्नर व आईजी के दौरे के समय बाड़मेर कलेक्टर भानुप्रकाश एटुरू, एडीएम अरूण पुरोहित, बालोतरा एसडीएम अयूबखां सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी साथ थे। इस दौरान सभास्थल पर पांडाल के काम, हैलीपैड व पार्किंग के काम का अधिकारियों ने जायजा लिया। साथ ही एचपीसीएल अधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार देर शाम तक सभास्थल पर पांडाल का काफी काम पूरा कर लिया गया। वहीं हैलीपैड निर्माण, पार्किंग स्थल निर्माण व शिलान्यास स्थल पर भी साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। इधर सड़क के कार्य को भी शीघ्र पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सभा स्थल पर बिजली-पानी आदि की सुविधाओं को लेकर भी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आज आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को पचपदरा आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार प्रात:11 बजे हैलीकॉप्टर से पचपदरा आएंगे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। गहलोत व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के पश्चात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेंगे। गहलोत करीब घंटा भर पचपदरा रूकने के बाद बाड़मेर के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2530695070165636530
item