छत्तीसगढ़ में भाजपा के 'लाल' ने की नमो के काम की तारीफ

रायपुर। भाजपा की 'गतिविधियों' से नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप म...

रायपुर। भाजपा की 'गतिविधियों' से नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसे देखकर लगता है शायद अब भारतीय जनता पार्टी में मोदी-आडवानी की जंग खत्म हो चुकी है।

एक पावर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने साफ-साफ संकेत दिया है कि उनके मन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। इस अवसर पर आडवाणी ने जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात का उदाहरण देते हुए मोदी सरकार की तारीफ की।

रैली के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे आडवाणी ने कहा कि मैं रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सब लोगों को प्रणाम करता हूं। मैं मध्य प्रदेश में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए गया था। नरेंद्र मोदी जिन्हें हमारी पार्टी ने प्रधानमंत्री घोषित किया, उनके गुजरात प्रदेश ने सबसे पहले ये उपलब्धि हासिल की जहां हर गांव में हर लोगों को बिजली उपलब्ध कराई गई।

आडवाणी ने कहा, सबसे पहले इसका आनंद मैंने गुजरात में लिया, जहां मोदी ने चौबीस घंटे बिजली पहुंचाई। उनको आज देश भर का दायित्व हमारी पार्टी ने दिया है। जो कार्य गुजरात सहित हमारे प्रदेशों में हुआ, वो पूरे देशभर में होगा। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आडवाणी की यह पहली जनसभा थी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पावर प्लांट का उद्घाटन के लिए आडवाणी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी तादाद में पहुंचे थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए जब आडवाणी ने बोलना शुरू किया, तो हर किसी के मन में यह सवाल था कि क्या आडवाणी मोदी पर भी बात करेंगे? भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि मूलभूत संरचना के साथ बिजली के क्षेत्र में गुजरात ने काफी तरक्की की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य सरकारों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति पर ध्यान दिया है। उन्होंने मोदी को पार्टी की तरफ से पीएम कैंडिडेट बनाने का जिक्र भी किया। आडवाणी के इस रुख से लग रहा है कि पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब रही है।

गौरतलब है कि आडवाणी बीजेपी द्वारा मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाने की घोषणा से नाराज थे। पार्टी के बाकी सभी नेताओं ने मोदी पर सहमति दे दी थी, लेकिन आडवाणी ही जिद पर अड़े हुए थे। पार्टी की ओर से लगातार आडवाणी को मनाने की कोशिशें की जा रही थीं। रविवार को बीजेपी के सूत्र दावा कर रहे थे कि इस बारे में आडवाणी को मना लिया गया है।

रविवार शाम को मोदी सीनियर वकील राम जेठमलानी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे थे, जहां उनका सामना आडवाणी से भी हुआ था। मोदी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि आडवाणी ने अपने तेवर नरम कर लिए हैं। मगर सोमवार को आडवाणी द्वारा मोदी की तारीफ करने से इस बात की पुष्टि होती भी नजर आई।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

पटना में फिर एक जिंदा बम मिलने से सनसनी

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में मोदी की 'हुंकार रैली' के दिन हुए सीरियल बम ब्‍लास्‍ट के बाद भी प्‍लांट किये गये बमों का मिलना जारी है। आज फिर गांधी मैदान पर जिंदा बम मिले। अंदाजा लगाया जा रहा ...

पटना ब्‍लास्‍ट के मास्‍टरमाइंड का कनेक्‍शन जेडीयू से!

पटना। पटना ब्‍लास्‍ट के मास्‍टरमाइंड तथा दस लाख का इनामी आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन का तहसीन अख्तर उर्फ मोनू का जेडीयू से कनेक्‍शन सामने आया है। पुलिस जिस मास्टर माइंड तहसीन अख्तर की तलाश कर रही है व...

आज एक साथ नजर आएंगे मनमोहन सिंह-नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित ए...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item