आसाराम की जमानत याचिका ख़ारिज, 30 तक रहेंगे जेल में ही

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम को जिला कोर्ट से झटका मिला है। कोर्ट ने आसाराम की जमानत...

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम को जिला कोर्ट से झटका मिला है। कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है और उनकी न्यायिक हिरासत को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

आसाराम की जमानत याचिका पर आज जिला कोर्ट में सुनवाई की गई जिस पर जिला अदालत ने उनकी जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया और न्यायिक हिरासत को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया। इसके अलावा आसाराम का सेवादार भी 30 सितंबर तक जेल में रहेगा।

वहीं, आसाराम आज पुलिस वालों पर झल्‍लाते हुए दिखाई दिए। उनका कहना था कि अगर वे और जेल के अंदर रहे तो उनकी दिमाग की नस फट जाएगी। दूसरी ओर आसाराम के समर्थक द्वारा पीड़ित लड़की के पिता को बयान बदलवाने के लिए धमकाने का टेप सामने आया है।

पीड़ित पक्ष के वकील मनीष व्यास ने कल एक ऑडियो टेप मीडिया में जारी किया था। इसमें शाहजहांपुर आश्रम का सेवादार श्याम पेंटर पीड़ित के पिता के दोस्त शिवनाथ से कह रहा है कि अगर लड़की ने बयान नहीं बदला, तो उसे मार डालेंगे। आसाराम के समर्थकों ने मध्‍यप्रदेश के छिंदवाडा़ स्थित आसाराम के आश्रम के बाहर मीडिया के साथ हाथापाई की। उन्‍होंने मीडिया को आश्रम में घुसने से मना किया और वहां कैमरा नहीं चलाने दिया।

आसाराम की जमानत के लिए पैरवी कर रहे मशहूर वकील राम जेठमलानी मीडिया पर भड़क उठे। मीडिया ने जब उनसे आसाराम पर सवाल किए तो राम जेठमलानी ने अपना आपा खो दिया। जेठमलानी ने मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि आप लोग किसी भी व्‍यक्ति पर अपने आप आरोप लगा देते हैं। उन्‍होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर जाने से पहले उसके बारे में सोचना चाहिए। जेठमलानी ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा कि जब तक मीडिया के लोग जेल में नहीं जाएंगे, वह नहीं समझेंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3026652891862753742

Watch in Video

Comments

item