फ्लाईओवर के नीचे खड़ी गाड़ियों में आग, 25 गाड़ियां स्‍वाहा

मुंबई। मुंबई के बोरीवली इलाके में एक फ्लाईओवर के नीचे खड़ी गाडियों में आज सुबह अचानक से आग लग गई, जिसने तेजी से फैलते हुए वहां खड़ी करीब ...

मुंबई। मुंबई के बोरीवली इलाके में एक फ्लाईओवर के नीचे खड़ी गाडियों में आज सुबह अचानक से आग लग गई, जिसने तेजी से फैलते हुए वहां खड़ी करीब 25 गाड़ियों को चपेट में ले लिए और यह गाडियां जलकर स्वाहा हो गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक गाड़ियों के टायर और सीट जल चुके थे।

गाड़ियों में लगी आग के कारण फ्लाईओवर के नीचे कई धमाके भी हुए जिससे फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजर रही गाड़ियों को भी रोकना पड़ा। हालांकि आग अब बुझ गई है लेकिन गाड़ियों में भरा पेट्रोल रह-रह कर अब भी सुलग उठता है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक अभी फ्लाईओवर की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसे कितना नुकसान पहुंचा हैं। इसके लिए एक एक्सपर्ट टीम को जांच के लिए बुलाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के नीचे पुलिस और बैंक की जब्त की गई गाड़ियां खड़ी थीं।

फिलहाल आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। पुलिस को इस आग के पीछे साजिश का भी शक है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4381012344210382273

Watch in Video

Comments

item