इलिज़िय्म में हुआ बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स और डिजाइनिंग का इस्तेमाल
PR मुंबई। 27 सितम्बर को रिलीज़ हो रही सोनी पिक्चर्स की फिल्म इलिज़िय्म की इन दिनों खासी चर्चा हो रही है क्योंकि इसकी कहानी को निर्देशक न...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/best-visual-effects-and-designing-used-in-film-elysium.html
PR |
फिलिप के सामने कड़ी चुनौती या यूं कह सकते हैं कि मुख्य लक्ष्य था कि वह दो विपरीत वर्गों को कैसे बेहतरीन तरीके से दिखाये कि इलिज़िय्म पर अमीर और पृथ्वी पर वंचित लोग सच में ही दिखाई दे।
इस बारें में डिजायनर फिलिप का का कहना है कि बात सीधी है कि दर्शकों को पृथ्वी उतनी ही तबाह और असली लगनी चाहिए जितनी कि इलिज़िय्म की खूबसूरत और स्वच्छ सतह। इसके लिए इमारतों को दिखाने के लिए 1x12 पैमाने पर इलिज़िय्म के अन्तरिक्ष स्टेशन के हिस्से में एक 50x50 फुट आउटडोर मॉडल बनाये। मैक्सिको लौस एंजलिस और वैंकोवर जैसे जगहों पर फिल्म इलिज़िय्म की शूटिंग हुई है। साथ ही फिल्म को और भी बेहतरीन दिखाने के लिए विजुअल इफ्फेक्ट का भी भरपूर प्रयोग किया गया है।
विजुअल इफ्फेक्ट्स सुपरवाइजर पीटर मुय्ज़र्स बताते हैं कि 32 टेन स्टूडियो की टीम अनुभव के मामले में बेजोड़ है। उन लोगों ने हमारे जरुरत के हिसाब से ही फिल्म में विजुअल इफ्फेक्ट्स देखर खूबसूरत शॉटस दिये। उनकी ग्राफिक्स क्वालिटी भी बेहतरीन है।