भदेल ने मधुमेह के फोल्डर का किया विमोचन

अजमेर । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को मधुमेह नियंत्रण भारत अभियान के अन्तर्गत प्रकाशित फोल्डर का विमोचन किया। यह कार...

अजमेर । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को मधुमेह नियंत्रण भारत अभियान के अन्तर्गत प्रकाशित फोल्डर का विमोचन किया। यह कार्यक्रम अजमेर जिले में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, योग विज्ञान एवं मानव चेतना विभाग तथा विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

भदेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान जीवन शैली के कारण शरीर, मन तथा आत्मा का चक्र बदल रहा है। इसके परिणामस्वरूप  व्यक्ति शारीरिक और मानसिक व्याधियों से पीड़ित हो जाता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है।

मधुमेह का काॅमन योग प्रोटोकाॅल के माध्यम से ईलाज संभव है। योग और ध्यान हमारी भारतीय परम्परा का एक भाग है। योग विज्ञान मधुमेह ही नही समस्त बीमारियों के ईलाज में कारगर है।

उन्होंने कहा कि रोग मुक्त परिवार से नयी रोग मुक्त पीढ़ी का निर्माण होता है। देश का प्रत्येक परिवार स्वस्थ हो जाए तो पूरा देश स्वस्थ एवं प्रसन्न हो जाएगा। मधुमेह के द्वितीय प्रकार को पूर्णतया खत्म करने के लिए अभियान का प्रथम चरण अजमेर  ग्रामीण में भी मुहामी और चाचियावास में चलाया जाएगा।

इसे मधुमेह के प्रतिजागरूकता बढ़ेगी और योग अपनाने से आने वाली पीढ़ी रोग मुक्त रहेगी। अजमेर संभाग के नागौर जिले परबतसर, डेगाना, पीह तथा बाजौली को इस परियोजना में शामिल किया गया है। यह संभाग के लिए प्रसंता का विषय है।

इस अवसर पर परियोजना के समन्वयक डाॅ. लारा शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1568733186995426002
item