6 एडिशनल एसपी का प्रशासनिक आधार पर प्रमोशन, एसीबी में मिली जिम्मेदारी
जयपुर। राजस्थान पुलिस के बेड़े में एक बार फिर से 84 एडिशनल एसपी के तबादले किए जाकर बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही एसीबी के बेडे को भी...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/02/6_10.html
जयपुर। राजस्थान पुलिस के बेड़े में एक बार फिर से 84 एडिशनल एसपी के तबादले किए जाकर बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही एसीबी के बेडे को भी बढ़ोतरी की गई है। 6 एडिशनल एसपी को विशेष चयन के माध्यम से प्रशासनिक आधार पर प्रमोशन कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में लगाया गया है।
इन 6 एएसपी को लगाया एसीबी में :
— राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, उदयपुर।
— रजनीश पूनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, बीकानेर।
— राजकमल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, जयपुर।
— ठा. चन्द्रशील को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, कोटा।
— विजय सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, जयपुर।
— राजेन्द्र प्रसाद ढिढारिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, चौकी गंगानगर द्वितीय के पद पर लगाया गया है।
इन 6 एएसपी को लगाया एसीबी में :
— राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, उदयपुर।
— रजनीश पूनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, बीकानेर।
— राजकमल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, जयपुर।
— ठा. चन्द्रशील को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, कोटा।
— विजय सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, जयपुर।
— राजेन्द्र प्रसाद ढिढारिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी, चौकी गंगानगर द्वितीय के पद पर लगाया गया है।