'महिलाएं सेवा भाव की परिचायक' लॉयनेस क्लब की बहुप्रांतीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/blog-post_17.html
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के लॉयनेस क्लब 323 की बहुप्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक मुम्बई में होटल शेरीटोन के फोर पॉइंट सभागार में सम्प्पन हुई ।इस अवसर पर प्रान्त 323E2 का प्रतिनिधित्व संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी,अजमेर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, डिस्ट्रिक पी आर ओ आशा श्रीमाल, मंदसौर ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन अशोक मेहता ने उपस्थित महिलाओं से लायंस क्लब के संस्थापक मेलविंन जोन्स के पीड़ित मानव की सेवा के सन्देश को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । महिलाएं सेवा की अच्छी सोच की परिचायक है, जो इस कार्य को बखूबी निभा सकती है । इस अवसर पर पांच राज्यो महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,गुजरात,केंद्र शाशित प्रदेश् दमन दीव की 250 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन अशोक मेहता ने उपस्थित महिलाओं से लायंस क्लब के संस्थापक मेलविंन जोन्स के पीड़ित मानव की सेवा के सन्देश को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । महिलाएं सेवा की अच्छी सोच की परिचायक है, जो इस कार्य को बखूबी निभा सकती है । इस अवसर पर पांच राज्यो महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,गुजरात,केंद्र शाशित प्रदेश् दमन दीव की 250 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया ।