कल खुलेंगे बैंक, नगदी जमा के करने के लिए लगेंगे अतिरिक्त काउंटर

Ajmer, Rajasthan, Ajmer collector, Gaurav Goyal, Banks, Notes, 500, 1000, five hundred rupees, one thousand rupees, two thousand rupees
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के बैंक व पोस्ट आॅफिस अधिकारियों को कल नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य शुरू करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं रखने तथा अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी पूरा दिन तैनात रहेंगे। बैंको को पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ कल से बैंक खुलने पर होने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 1000 व 500 के नोट बन्द किए जाने के पश्चात जारी नई गाईड लाइन के तहत कल 10 नवम्बर से कामकाज शुरू होगा। कल बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पूरा दिन तैनात रहेंगे एवं स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।

जिला कलक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी भीड़ की संभावना के तहत जिले की सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रखें। सभी जगह अतिरिक्त काउंटर लगाए जाए तथा रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य किया जाए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8457580160745048405
item