बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ट्रेन्ड बाज
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/bsf-caughts-a-pakistani-hawk-near-anupgarh-indo-pak-border.html
बीकानेर। बीकानेर के अनूपगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप से आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी ट्रेन्ड बाज पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त जांच के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि पुलिस को जांच के दौरान बाज से कोई ट्रांसमीटर और एंनटीना नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसके उड़ान के दौरान वे कहीं गिर गए होंगे।
सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बीएसएफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में आकर बैठ गया, बाज काफी थका लग रहा था। सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के सजग जवानों की जब बाज पर नजर पड़ी। इसके बाद जवानों ने इस बाज कोयोजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया।
सूत्रों का कहना है कि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना तो नहीं लगा हैं, लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी हुई है। बाज को पकड़ने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने बीकानेर वेटरनरी कॉलेज में जांच के बाद बाज को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
बाज को वनविभाग के सुपर्द कर दिए जाने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये बाज अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता है, जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिए बीकानेर व जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आना शुरू हो गए हैं। इसके कैम्प भी स्थापित होना शुरू हो गए हैं।
Keywords : Bikaner | Rajasthan | Anupgarh | BSF | LoC | Border Security Force | Bikaner Forest Department
सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बीएसएफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में आकर बैठ गया, बाज काफी थका लग रहा था। सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के सजग जवानों की जब बाज पर नजर पड़ी। इसके बाद जवानों ने इस बाज कोयोजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया।
सूत्रों का कहना है कि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना तो नहीं लगा हैं, लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी हुई है। बाज को पकड़ने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने बीकानेर वेटरनरी कॉलेज में जांच के बाद बाज को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
बाज को वनविभाग के सुपर्द कर दिए जाने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये बाज अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता है, जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिए बीकानेर व जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आना शुरू हो गए हैं। इसके कैम्प भी स्थापित होना शुरू हो गए हैं।
Keywords : Bikaner | Rajasthan | Anupgarh | BSF | LoC | Border Security Force | Bikaner Forest Department