डिस्कॉम सहायक निदेशक शर्मा को दी विदाई

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सहायक निदेशक जनसम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा का स्थानान्तरण सूचना केन्द्र जनसम्पर्क कार्यालय के उप नि...

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सहायक निदेशक जनसम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा का स्थानान्तरण सूचना केन्द्र जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक के पद पर हो जाने से उन्हें आज डिस्काॅम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।

विदाई समारोह में निदेशक वित्त एस.एम.माथुर, सचिव प्रशासन बीरबल सिंह शेखावत, मुख्य अभियंता वाणिज्य बी.एम.भामू ने शर्मा के लम्बे कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने डिस्काॅम की उपब्धियों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है।

इस मौके पर शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शर्मा ने अपने उद्धबोधन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में अधीक्षण अभियंता योजना एस.एल साल्वी, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा, उप निदेशक कार्मिक आर.के.अरोड़ा, सहायक सचिव एस.एल.पांड्या, जन सम्पर्क प्रकोष्ठ के मंगलाराम मेघवंशी, पूजा बोहरा सहित डिस्काॅम काॅरपोरेट कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4892954320810320410
item