'पार्च्ड' में बांझ औरत की भूमिका में नजर आएंगी राधिका आप्टे
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/radhika-apte-to-be-seen-as-an-infertile-woman-in-parched.html
मुंबई। अपनी न्यूड सेल्फी के बाद सुर्खियों में आई अभिनेत्री राधिका आप्टे जल्द ही अपनी आनी वाली फिल्म 'पार्च्ड' में दिखाई देंगी। राधिका ने खुलासा किया है कि 'पार्च्ड' में वह गांव की एक अशिक्षित और बांझ महिला की भूमिका में दिखाई देंगी, जिसका नाम लाज्जो है।
राधिका ने कहा कि, "यह फिल्म लाज्जो की कहानी है, जिसकी शादी कम उम्र में ही हो जाती है। लाज्जो को लगता है कि उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य अपने पति को एक बच्चा देना है। बाद में उसे पता चलता है कि वह बांझ है। वह इस बात से परेशान हो जाती है और उसे अपना जीवन बेकार लगने लगता है।"
राधिका को इस फिल्म में काम करने में मजा आया। उनके अनुसार, उन्होंने एक ईमानदार महिला की भूमिका निभाई है, जो आत्मविश्वास से भरी हुई और अपनी बात खुलकर सामने रखने वाली है। अभिनेत्री के मुताबिक, उनके द्वारा पहले निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका और इस फिल्म में निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका में अंतर है।
साल 2015 की फिल्म 'पार्च्ड' का निर्देशन लीना यादव व निर्माण अजय देवगन ने अपने बैनर 'अजय देवगन फिल्म्स' के तहत किया है। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2015) में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है और 23 सितम्बर को फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।
Keywords : Radhika Apte, Parched, Parched Movie, Ajay Devgan, Leena Yadav, Parched Story
राधिका ने कहा कि, "यह फिल्म लाज्जो की कहानी है, जिसकी शादी कम उम्र में ही हो जाती है। लाज्जो को लगता है कि उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य अपने पति को एक बच्चा देना है। बाद में उसे पता चलता है कि वह बांझ है। वह इस बात से परेशान हो जाती है और उसे अपना जीवन बेकार लगने लगता है।"
राधिका को इस फिल्म में काम करने में मजा आया। उनके अनुसार, उन्होंने एक ईमानदार महिला की भूमिका निभाई है, जो आत्मविश्वास से भरी हुई और अपनी बात खुलकर सामने रखने वाली है। अभिनेत्री के मुताबिक, उनके द्वारा पहले निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका और इस फिल्म में निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका में अंतर है।
साल 2015 की फिल्म 'पार्च्ड' का निर्देशन लीना यादव व निर्माण अजय देवगन ने अपने बैनर 'अजय देवगन फिल्म्स' के तहत किया है। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2015) में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है और 23 सितम्बर को फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।
Keywords : Radhika Apte, Parched, Parched Movie, Ajay Devgan, Leena Yadav, Parched Story