बीएमएस के प्रयासों से श्रमिकों की यूनियन बनाकर होंडा 2व्हीलर में दीर्घ कालीन समझौता सम्पूर्ण

अलवर। भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रभारी एवं प्रदेश मन्त्री भीम सिंह यादव ने होंडा में बीएमएस से सम्बन्धित एचएमएसआई 2एफ कर्मचारी यूनियन (बीएमएस) के पदाधिकारियों के साथ प्रेस को संबोधित किया एवं बताया कि बीएमएस के प्रयासों से श्रमिकों की यूनियन बनाकर होंडा 2व्हीलर में दीर्घकालीन समझौता सम्पूर्ण किया गया। इसके तहत श्रमिकों को उचित आर्थिक लाभ एवं सुविधाएं मिल पाई। 

युनियन अध्यक्ष राजेश यादव ने इस समझौते को इस क्षेत्र मे होने वाला अब तक का सबसे बडा समझौता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन से वार्ता के माध्यम से ही 25 निलंबित श्रमिकों को वापिस काम पर बहाल करवाया गया है एवं अन्य के लिये प्रयास जारी है।

भीम सिंह के अनुसार 2एफ कर्मचारी युनियन (बीएमएस) कामगार यूनियन एक अच्छा औद्योगिक माहौल बनाने एवं परस्पर सहयोग से श्रमिकों की सुविधाओं में वृद्वि करने के लिये प्रतिबद्व रहेगी। उन्होनें औद्योगिक शान्ति को हर हाल में स्थापित रखने एवं उद्योग को क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये बीएमएस का सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।


Keyword : Honda, Honda Motercycle and Scooter, Honda Plant Tapukara, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा टू व्हीलर कंपनी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 5231938977565395332
item