यूपी में हाइवे की निगरानी के लिए तैनात की जाएगी स्पेशल टीम

UP, Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav, Bulandshahr, Lacknow, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर, हाईवे की निगरानी, गैंगरेप, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हाईवे पर कार सवार परिवार से लूटपाट के बाद परिवार की ए​क महिला एवं उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप से सबक लेते हुए अखिलेश सरकार ने एक अहम फैसला किया है। इस फैसले के तहत प्रदेश के खतरनाक इलाकों में हाईवे पर सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी लिए स्पेशल पुलिस का दस्ता बनाया गया है। गौरतलब है कि यूपी में हाईवे के लिए खास पुलिस दस्ते बनाने की बात कुछ समय से चल रही थी, लेकिन इस पर होने वाले खर्च और मैन पावर को लेकर बात अटकी हुई थी। बुलंदशहर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने इसको तत्काल अंजाम देने का निर्देश दिया है।

इस मामले में होने वाली कार्रवाई की निगरानी अब सीधे तौर पर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार को डीजीपी जावीद अहमद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हाईवे की निगरानी को लेकर की जा रही कवायद के बारे में पुलिस कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। अखिलेश सरकार ने यह फैसला भी किया है कि हाईवे पेट्रोल पुलिस के नाम से एक अलग दस्ते का भी गठन किया जाएगा। इनके पास गाड़ियां अत्याधुनिक उपकरण और हाईवे पर अपराध से निपटने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग होगी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर यह तय किया गया है कि अगले 48 घंटों के भीतर पुलिस, राज्य भर में अपराध के हिसाब से खतरनाक हाईवे के की पहचान करेगी। साथ ही वहां सुरक्षा मुहैया कराने के लिए खास इंतजाम करेगी। पुलिस हाईवे पर उन हिस्सों की पहचान करने में जुट गई है, जो अपराध के हिसाब से बदनाम रहे हैं या जिन इलाकों में अपराधी गिरोह ज्यादा सक्रिय हैं।

प्रदेश के उन इलाकों को चिन्हित किया गया है, जहां हाईवे पर अधिकांश वारदातों को अंजाम दिया जाता है। इस तरह के इलाकों को चिन्हित किए जाने के बाद इन इलाकों में फौरन पेट्रोलिंग बढ़ाई जाना तय किया गया है। साथ ही पुलिस को इस बात की भी हिदायत दी जा रही है कि बुलंदशहर जैसी घटनाएं दोबारा न हो, जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव कदम उठाए जाएं।


UP | Uttar Pradesh | Akhilesh Yadav | Bulandshahr | Lacknow | लखनऊ | उत्तर प्रदेश | बुलंदशहर | हाईवे की निगरानी | गैंगरेप | मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 539598991685283005
item