देश की 800 शाखाओं में 30 हजार नए एजेंट नियुक्त करेगी रिलायंस निप्पन
रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू के मुताबिक, 'हमने अपनी विस्तार योजना के तहत चालू वित्त के दौरान 30,000 नए एजेंट नियुक्त करने की योजना बनाई है।' उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों के साथ देश में उनके कुल एजेंटों की संख्या बढ़कर 1.30 लाख हो जाएगी।
साहू ने कहा कि, ये एजेंट देश में कंपनी की 800 शाखाओं में नियुक्त किए जाएंगे और ताजा नियुक्ति से कंपनी को नए प्रीमियम संग्रह में दहाई अंक की वृद्धि मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3.60 लाख बीमा पॉलिसी बेची है, जबकि नया प्रीमियम संग्रह 914 करोड़ रुपए रहा है।
Reliance Reliance Nippon Reliance Nippon Life Insurance