देश की 800 शाखाओं में 30 हजार नए एजेंट नियुक्त करेगी रिलायंस निप्पन

Reliance, Reliance Nippon, Reliance Nippon Life Life Insurance,  रिलायंस, लाइफ इंश्योरेंस,  रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस
चंडीगढ़। लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्दी खबर है। बीमा बाजार में प्रसार बढ़ाने के लिए रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की ओर से करीब 30 हजार नए एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी। इसके जरिए रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम संग्रह में दहाई अंक की वृद्धि हासिल कर सकेगी।

रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू के मुताबिक, 'हमने अपनी विस्तार योजना के तहत चालू वित्त के दौरान 30,000 नए एजेंट नियुक्त करने की योजना बनाई है।' उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों के साथ देश में उनके कुल एजेंटों की संख्या बढ़कर 1.30 लाख हो जाएगी।

साहू ने कहा कि, ये एजेंट देश में कंपनी की 800 शाखाओं में नियुक्त किए जाएंगे और ताजा नियुक्ति से कंपनी को नए प्रीमियम संग्रह में दहाई अंक की वृद्धि मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3.60 लाख बीमा पॉलिसी बेची है, जबकि नया प्रीमियम संग्रह 914 करोड़ रुपए रहा है।


Reliance Reliance Nippon Reliance Nippon Life Insurance


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 829531380353855280
item