प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से जालसाजी के मामले में दो गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पूर्व फर्जी हस्ताक्षर मामले में संगीतकार पंडित स्वराज कुमार राय के ठिकानों पर मंगलवार को सीबीआई ने छापेमारी की थी। छापे की कार्रवाई बोकारो के सेक्टर छह और बंगाल के बांकुड़ा जिला के विशुनपुर में हुई, दोनों ही ठिकानों से सीबीआई को भारी मात्रा में कई दस्तावेज मिले थे।
उल्लेखनीय है कि पंडित रॉय ने इसी महीने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पत्र भेजा था, जिसमें पीएमओ का एक लेटर पैड संलग्न था। इस पत्र में प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के साथ निर्देश दिया गया था, जिसमें लिखा था कि, पंडित राय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में आयोजित शास्त्रीय संगीत समारोह में शिरकत करेंगे। ऐसे में उनके ठहराव समेत अन्य सुविधाओं के इंतजाम किए जाएं।CBI arrests 2 persons in an on-going investigation of a case relating to forgery of Prime Minister’s signature— ANI (@ANI_news) July 22, 2016