फ्लिपकार्ट और माइक्रोसॉफ्ट के नाकारा कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार!

Flipkart, Microsoft, Employment, Employee, Underperformers, Severance Pay, Resign, फ्लिटकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, छंटनी की तलवार, नाकारा कर्मचारी
नई दिल्ली। आॅनलाइन शॉपिंग कंपनियों में अग्रणी ई-कॉमर्स बाजार फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी है। हालांकि बाजार में हालात नहीं है कि किसी भी कंपनी में छंटनी की नौबत आए, लेकिन दो दिग्गज कंपनियोंं से ऐसी ही खबर है कि उनमें कार्यरत नाकारा कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। इन दोनों दिग्गज कंपनियों में भारत की फ्लिपकार्ट है तो वहीं दूसरी कंपनी अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट है।

खबरों के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने एक हजार कंर्मचारियों को निकाल सकती है। कंपनी ने ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाई है, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों से कहा गया है कि या तो वे इस्तीफा दे दें या फिर अपना वेतन कम करें।

वहीं फ्लिपकार्ट का कहना है कि यह टॉप परफॉर्म लोगों को रिवॉर्ड देने और उन्हें ग्रोथ देने की एक प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया बेहद पारदर्शी है। कंपनी के इस फैसले के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के साथ ही ग्रोथ भी जारी रखना चाहती है। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट में इस समय करीब 30 हजार कर्मचारी हैं।

इसी प्रकार से वहीं सेनफ्रांसिस्को से ऐसी भी खबरें आ रही है कि माइक्रोसॉफ्ट का स्मार्टफोन बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है और इसी के चलते कंपनी ने इससे जुड़े अपने 2,850 जॉब्स को घटाने का फैसला कर लिया है। कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक, इसका सबसे ज्यादा असर उन कर्माचरियों पर होगा, जो स्मार्टफोन हार्डवेयर ऑपरेशन में लगे हैं। इसके साथ ही सेल्स टीम से भी कुछ लोगों की छुट्टी होगी।


Flipkart | Microsoft | Employment | Employee | Underperformers | Severance Pay | Resign | फ्लिटकार्ट | माइक्रोसॉफ्ट | छंटनी की तलवार | नाकारा कर्मचारी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 1910471605176005696
item